शेयर करें...
कोरबा (पूजा साहू)। पसान क्वारनटाइन सेंटर में मिले कोरोना पॉजिटिव श्रमिक को देर रात कोविड अस्पताल भेजा गया । यह श्रमिक महाराष्ट्र के एक तेल कंपनी में काम करता था। लॉक डाउन के दौरान वह वापस लौटा, इस दौरान उसे पसान के कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में क्वारनटाइन किया गया था। इस बीच वह सेंटर से बाहर निकल कर अरसरा गांव से आये अपने रिश्तेदार के साथ पसान बस स्टेण्ड पहुंच कर आधार कार्ड से पैसा निकलवाया और उसने कपडा, जूता चप्पल की खरीदारी भी की। खरीदारी कर उसका रिश्तेदार गांव वापस चला गया और वह सेंटर आ गया। इसकी जानकारी लगने पर प्रशासन में हड़कंप मचा गया है। युवक के संपर्क में आये सभी दुकानदार और रिश्तेदारों को चिन्हित कर क्वारनटाइन किया जा रहा। साथ ही पसान से 10 किलो मीटर दूर अरसरा गांव को भी सील कर दिया गया है।
Owner/Publisher/Editor