कोरबा जिले में कोरोना के 1953 सैम्पल मे से 1895 लोगो के आए रिजल्ट, कुल 28 पॉजिटिव 58 लोगो की रिपोर्ट अब भी बाकी..

शेयर करें...

वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोरोना देश में अपना पाँव पसार रही है.. देश के विभिन्न राज्यों से अब तक लगभग 16 हजार से अधिक लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके है.. और रोज ही कोरोना संक्रमितो की संख्या बढ़ रही है.. वही देश के हालात के विपरित कोरोना महामारी से लड़ाई में छत्तीसगढ़ सरकार  की बेहतर प्रबंधन और कुशलता नजर आ रही है..

Join WhatsApp Group Click Here

आपको बता दे की  प्रदेश का 81 प्रतिशत भाग ग्रीन जोन में शामिल किया गया है। केंद्र सरकार द्वारा जारी सूची में छत्तीसगढ़ देश के उन राज्यों में सबसे आगे है, जिसने बेहतर प्रबंधन कर कोरोना को रोकने में सफलता प्राप्त की है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में से 23 जिलों में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। वहीं प्रदेश का सिर्फ एक जिला यानी कोरबा जिला ही रेड जोन में शामिल है.. क्योकि कोरबा जिले के अकेले कटघोरा से 28 लोग कोरोना से संक्रमित पाय गये है.. कोरबा जिले की स्थिति को देखते हुए सरकार ने भी युद्ध स्तर पर टेस्टिंग जारी रखा है.. जिले में अब तक 1953 सैम्पल जांच के लिए लिया गया था जिसमे से 1895 लोगो के रिजल्ट सामने आये है और 58 लोगो की रिपोर्ट आना बाकी है .. वही 1895 लोगो के जाँच रिपोर्ट में से  1867 लोगो के रिपोर्ट निगेटिव व 28 लोगो की रिपोर्ट पोजिटिव आई है.. आपको बता दे की कटघोरा में कुल 28 पॉजिटिव केस मिले है जिनमे से 16 स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके है.. वही छत्तीसगढ़ में स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार की गाईड लाइन के अनुसार 20 अप्रैल से शर्त के साथ छुट दी जायगी..

Scroll to Top