शेयर करें...
कोरबा// नगर पालिक निगम कोरबा में स्थित क्वारेंटाइन सेंटर होटल सत्कार ईतवारी बाजार कोरबा को अब कंटेनमेंट जोन से विमुक्त कर दिया गया है। कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिये हैं।
जारी आदेश के अनुसार क्वारेंटाइन सेंटर होटल सत्कार ईतवारी बाजार में एक कोरोना पाजिटिव केस पाये जाने के बाद उक्त क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त क्षेत्र में पिछले 15 दिवस में कोई भी नये पाजिटिव केस नहीं पाये जाने पर उक्त क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करने वाले अधिसूचना को समाप्त करते हुए चिन्हित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से विमुक्त कर दिया गया है। क्वारेंटाइन सेंटर होटल सत्कार ईतवारी बाजार में ठहराये गये व्यक्तियों को क्वारेंटाइन की अवधि तक क्वारेंटाइन में रखा जायेगा।
जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार उक्त चिन्हांकित क्षेत्र में स्थित दुकानों एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को संचालन करने की अनुमति दी गई है। जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को कोरोना से संबंधित लक्षण प्राप्त होने पर तत्काल कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा के कंट्रोल रूम नंबर 07759-228427 या जिला कंट्रोल रूम नंबर 07759-228548 में सूचित करने की अपील की गई है।
Owner/Publisher/Editor