शेयर करें...
सरिया// विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी दिनेश पटेल के दिशा निर्देशन पर शासकीय प्राथमिक शाला जेवरीडीह के छोटे छोटे बच्चों द्वारा कबाड़ वस्तुओं से तितली के जीवन चक्र, मनुष्य के हृदय, पानी में तैरने वाले मोटर बोट,बारहखड़ी प्रदर्शित करने वाली घड़ी, साथ में पुराने पेनों की बण्डल की सहायता से इकाई दहाई प्रदर्शनी,दिशा सूचक उपकरण इत्यादि प्रदर्शित किया गया।
Join WhatsApp Group
Click Here
जिसमें शिक्षा में नवाचार एवं रूचि बढ़ाने के लिए शिक्षक एस कुमार सारथी एवं भुवनेश्वर सिदार की भूमिका सराहनीय रहा।बच्चों में कुमारी आस्था, प्रतिभा, समृद्धि, उपेन्द्र, शुभम,किरण,हितेश, किशन,गौतम,पायल,रश्मि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अभूतपूर्व रूचि दिखाई।