कटघोरा को कम्प्लीट लॉकडाउन से मिली राहत, कल से शुरू होंगी आवश्यक सेवाओं की दुकानें

शेयर करें...

कोरबा/ कोरोना का हॉटस्पॉट बने कटघोरा को कल से बडी राहत मिलने जा रही है. कोरबा कलेक्टर किरण कौशल ने कटघोरा के कंटेंनमेंट और बफर ज़ोन को छोड़ अन्य इलाकों में अति आवश्यक सेवाओं की दुकानें प्रारंभ करने अनुमति दे दी है. बीते 8 अप्रैल से कटघोरा नगर पालिका क्षेत्र को पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया था. कलेक्टर ने आज कटघोरा को कम्पलीट लॉक डाउन से मुक्त करने के लिए तीन चरणों में छूट देने की योजना बनायी है, जिनमें से आज पहले चरण में शहर के चार वार्डों को छोड़कर अन्य में अति आवश्यक सेवाएं प्रारंभ की जा सकेगी. दूसरे चरण में कंटेंटमेंट जोन व बफर जोन में अति आवश्यक सेवाएं व तीसरे चरण में संपूर्ण कटघोरा में गैर जरूरी सेवा प्रारंभ की जा सकती है. पहले चरण की दुकानें अब कल यानी गुरूवार से खुल जाएगी.

Join WhatsApp Group Click Here


बता दें की कटघोरा में 16 अप्रैल को आखरी कोरोना पॉजिटिव केस मिला था. इसके बाद से कोरबा में कोई भी केस सामने नहीं आया है, वहीं कोरबा जिले के सभी 28 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर एम्स से लौट चुके हैं. अगर आने वाले कुछ दिनों तक कोरबा में कोई नया केस नहीं मिलता है तो ऐसे में कोरबा को आरेंज ज़ोन से ग्रीन जोन में शामिल किया जा सकता है. कोरबा पूरे प्रदेश में आरेंज जोन वाला एकमात्र जिला है.

Scroll to Top