एक्सीडेंट : महतारी एक्सप्रेस और स्विफ्ट कार में आमने-सामने की भिड़ंत, 9 लोगों को आई गंभीर चोटें, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी…

शेयर करें...

कोरबा// कटघोरा थाना क्षेत्र के कसनिया नर्सरी के अंधे मोड़ के पास आज उंस वक़्त चीख-पुकार मच गई जब दो चारपहिया वाहन एक दूसरे से जा भिड़े। वाहनों में एक स्विफ्ट कार (CG 15 CR 4400) है जबकि दूसरा महतारी 102 एक्सप्रेस। घटना उस वक़्त की है जब एक शिशुवती महिला व उनके परिजनों को लेकर महतारी 102 कटघोरा से सुतर्रा के लिए रवाना हुई थी। वे एभी कसनिया में वन्य रोपणी के पास पहुंचे ही थे कि बिलासपुर से अम्बिकापुर जा रही स्विफ्ट ने सीधे महतारी वाहन को टक्कर मार दी।

Join WhatsApp Group Click Here

इस भिड़ंत के बाद दोनों ही वाहनों में सवार लोगो के बीच चीख-पुकार मच गई। आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने तत्परतापूर्वक सभी घायलों को बाहर निकाला और इसकी सूचना कटघोरा पुलिस व डायल 112 के जवानों को दी। घटनास्थल पहुंचे पुलिस जवानों ने 112 व संजीवनी 108 की मदद से सभी को घायलावस्था में कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टर्स के मुताबिक छह लोगों को गम्भीर चोटे आई है जिन्हें एहतियातन बिलासपुर के अपोलो अस्पताल रैफर कर दिया है। वही महतारी एक्सप्रेस के चालक व असिस्टेंट का इलाज कटघोरा चिकित्सालय में ही जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार हादसा शनिवार दोपहर दो बजे की है। जिसमे बिलासपुर की तरफ से आ रही स्विफ्ट की स्टेयरिंग अंधे मोड़ के पास फेल हो गई और सामने से आ रही महतारी वाहन से जा टकराई। दुर्घटनाकारित स्विफ्ट अम्बिकापुर पासिंग है, जिसमें चार बच्चे व एक महिला समेत सात लोग सवार थे जबकि महतारी एक्सप्रेस में शिशुवती महिला सहित पांच लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि स्विफ्ट के सभी घायल है जबकि 102 वाहन के अटेंडर व चालक को ही अधिक चोटे आई है। बहरहाल सभी की हालात खतरे से बाहर है।

Scroll to Top