शेयर करें...
नारायणपुर/ एक बार फिर आपसी विवाद में जवान द्वारा अपने साथियों पर गोली चलाने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, आमदई घाटी) कैम्प में एक जवान ने अपने 3 साथियों पर गोली चला दी. इस घटना में 2 जवानों की मौत हो गई,वही तीसरे को गंभीर अवस्था मे रायपुर ईलाज के लिए भेजा गया है.आरोपी जवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरी घटना के पुष्टि एसपी मोहित गर्ग ने की है.
Join WhatsApp Group
Click Here
सूत्रों के मुताबिक कैंप में एपीसी घनश्याम कुमेटी ने अपने तीन साथियों पर अंधाधुन फायरिंग कर दी. जिसमें लछुराम प्रेमी को कमर में गोली लगने से बुरी तरह घायल हो गया है. वहीं पीसी बिन्देश्वर साहनी और प्रधान आरक्षक रामेश्वर साहू को गर्दन में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. वही घायल जवान लछूराम प्रेमी को रायपुर रेफर किया गया है.