हाथरस गैंगरेप को लेकर युवा साहित्यकार की CM योगी और PM मोदीजी के नाम संदेश, पढ़ें दिल को छूने वाली रचना..

शेयर करें...

रायपुर// हाथरस में हुए गैंगरेप के बाद से पूरे देश मे रोष व्याप्त है और हर कोई दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहा है। वही इस मामले ने अब राजनीतिक तूल भी पकड़ लिया है। इसी बीच युवा साहित्यकार ने भी अपनी रचना के माध्यम से अपनी बात CM योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुचाने की कोशिश किया है।

Join WhatsApp Group Click Here

बता दें कि हाथरस में मनीषा वाल्मिकी के साथ दूराचार के इरादो से उसकी जूबान काट दी गयी और रीढ की हड्डी तोड़ दी गई जिसके चलते उसकी मृत्यू हो गयी। निर्भया केस हो या मनीषा का आये दिन निरंतर ऐसी घटनायें सामने आती है इन घटनाओ पे अंकुश लगाने हेतु मुंगेली के कवि प्रसन्न चोपड़ा ने योगी व मोदी जी से अपनी कविता के माध्यम से कड़े कानून बनाने व‌ उसे कठोरता से लागू करने की मांग की है।

वे लिखते है..
पैसे कम थे मगर प्रतिष्ठा थी,
उस गरीब की सरकार व‌ कानून पे निष्ठा थी।
मार दी हैवानो ने मनीषा जैसी हजारो लड़किया,
जिन्हे पढ लिख कर कुछ बनने की ईच्छा थी

आज भी हैवानो के, चंगुल में है बेटियां,
नोचते है वो जिस्मो को, तो सिहरती है बेटियां
की दुर्गा काली भवानी, गौरी चण्डी की भूमि में
रोती है भारत मां ,जब मरती है बेटियां
..

अगर दे पाओ ना “रामराज्य” ,तो इतना ही कर जाओ
मेरे मोदी -मेरे योगी ,तुम इतना कर के दिखलाओ
की जो नारी से खेलते है ,कलम शिर उनका कर डालो
बचालो देश की इज्जत , पुकारती है बेटियां

Scroll to Top