स्वच्छता अभियान के तहत हुआ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन..

शेयर करें...

दुर्ग// छत्तीसगढ़ क्रिएटिव फैशन आर्ट्स एकेडमी व लायन्स क्लब प्लेटिनम के सयुंक्त तत्वावधान में सेवा सप्ताह के अंतर्गत शास पं रत्नाकर झा पूर्व मा. शा. पंचशील नगर दुर्ग में स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमे लगभग 50 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

Join WhatsApp Group Click Here

इस अवसर पर मुख्य अतिथि लायन उमा राय, कार्यक्रम संयोजक लायन रंजना गुप्ता, केबिनेट सेक्रेटरी लायन रश्मि अग्रवाल, कांग्रेसी नेता अयूब खान, संकुल समन्वयक डी पी साहू, अवनीश चन्द्र श्रीवास्तव व उत्कर्ष श्रीवास्तव उपस्थित थे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में दीप प्रज्ज्वलित कर विद्यालय के शिक्षको ने सभी अतिथियों का सम्मान किया गया और अंत मे विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। वहीं कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांधा। विद्यालय के प्रधान अध्यापिका मंजुला गुप्ता ने लायन्स क्लब के इस सराहनीय योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

उत्सव श्रीवास्तव ने बताया कि क्रिएटिव आर्ट्स एकेडमी द्वारा विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने इस तरह के विभिन्न आयोजन वर्ष भर करते रहते है। इसके साथ ही सभी अतिथियों ने अपने-अपने विचार रखते हुए छात्र छात्राओ को शुभकामना सन्देश दिया गया। इस मौके पर विद्यालय के समस्त स्टाफ व बड़ी संख्या विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Scroll to Top