सांप के डसने के दो अलग-अलग घटनाओं में वनकर्मी और 12 साल के बच्चे की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

शेयर करें...

जांजगीर-चाम्पा/ सांप के डसने से एक वनकर्मी और 12 साल के बच्चे की मौत हो गई. दो अलग- अलग घटनाओं में पहली घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र के मोहतरा गांव की है. यहां पेड़ पर चढ़ते वक्त 12 साल के आशीष पटेल पिता जगन्नाथ पटेल को सांप ने डस लिया. परिजन उसे लेकर नवागढ़ अस्पताल पहुंचे. जहाँ गंभीर हालत होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया. जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Join WhatsApp Group Click Here

दूसरी घटना सक्ती विकासखंड के सकरेलीखुर्द की है. वनकर्मी उत्तम सिदार ( 55 वर्ष ) को बिलासपुर जिले के कोटा के घर में सांप ने डस लिया. वे वहां पत्नी के साथ रह रहे थे. पत्नी ने अपने बेटों को फोन करके बुलाया और वे वनकर्मी उत्तम सिदार को कोटा से गांव सकरेलीखुर्द ले आए. जिसके बाद तबियत बिगड़ने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल जांजगीर लेकर आए. जहां डॉक्टरो ने उन्हे मृत घोषित कर दिया. दोनों मामलों में मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है.

Scroll to Top