शेयर करें...
मुंगेली/ जिले के जरहागांव थानान्तर्गत आने वाले ग्राम फरहदा ने क्वारेंटाईन सेण्टर में रखे 10 लोग भारस्करमनी, प्रतिमा, हिदेश, पुष्पा, वंदना, सुरेश, ओमकार, सावित्री, और संतोष द्वारा कवारेंटाइन नियमो और धारा 144 नियमो का उलंघन करने पर 269, 188 भवदि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है.. पुलिस द्वारा यह कार्यवाई पुलिस अधीक्षक डी श्रवण के निर्देशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर चंदेल व् पुलिसअनुवीभागीय अधिकारी तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में किया गया है..
आपको बता दे की जरहागांव थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत फरहदा के सरपंच द्वारा तहसीलदार, जनपद सीईओ और जरहागाँव पुलिस को सुचना दिया गया कि फरहदा स्थित शासकीय स्कुल में क्वारेंटाइन सेंटर में रखे 10 लोगो द्वारा शासन के निर्देशों का उलंघन करते तथा कोरोना संक्रमण फैलाने बिना किसी सुचना के लापरवाही करते अपने अपने घर चले गये है.. प्राप्त सुचना पर तहसीलदार, जनपद सीईओ और थाना प्रभारी द्वारा तत्काल कार्यवाई करते उन्हें वापिस क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है तथा ग्राम पंचायत फरहदा सरपंच के लिखित शिकायत पर उक्त पर अपराध दर्ज किया गया है..
Owner/Publisher/Editor