रायपुर : ​​​​​​​मुख्यमंत्री सहायता कोष में जांजगीर-चांपा जिले के किसानों ने दी 2.93 लाख रूपए की राशि…

शेयर करें...

मुख्यमंत्री का राजीव गांधी न्याय योजना शुरू करने के लिए जताया आभार 

रायपुर/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में जांजगीर-चांपा जिले के किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। डॉ चोलेश्वर चन्द्राकर के नेतृत्व में आए प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को लॉकडाउन की अवधि में किसानों के खाते में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत पहली किश्त में 1500 करोड़ की राशि अंतरित करने पर आभार व्यक्त किया और उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव और जरूरतमंदों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष हेतु 2.93 लाख रूपए का चेक भी सौंपा।

Join WhatsApp Group Click Here

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों को संकट की इस बेला में जरूरतमंदों की सहायता हेतु आगे आने की प्रशंसा की और उन्हें आश्वस्त किया कि छत्तीसगढ़ सरकार हर परिस्थिति में किसानों के साथ खड़ी है। इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में श्री रवि शेखर भारद्वाज सहित जांजगीर जिले के किसान शामिल थे।

Scroll to Top