रायगढ़ : होम क्वारंटाइन का पालन नहीं करने पर दर्ज हुआ मामला..

शेयर करें...

रायगढ़/ कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशन मेें एसडीएम लैलूंगा अभिषेक गुप्ता, जनपद सीईओ एवं सीएमओ नगर पंचायत लैलूंगा द्वारा होम क्वारेंटीन सेंटर में रह रहे लोगों की जानकारी लेने लैलूंगा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत बूढ़ीकुटेन में रात्रि 8.30 बजे पहुंचे तो उस गांव में होम क्वारेंटीन में रह रहा एक व्यक्ति घर पर नहीं मिला। उसकी पतासाजी की गई तो वह व्यक्ति घर से भागकर अपने रिश्तेदार के यहां ग्राम-कटकलिया गया हुआ था। जबकि उसने होम क्वारेंटीन में रहने हेतु शपथ पत्र भरकर दिया था, कि आगामी 14 दिनों तक वह होम क्वारेंटीन रहेगा।

Join WhatsApp Group Click Here

प्रशासन द्वारा घटना को संज्ञान में लेते हुए तत्काल होम क्वारेन्टीन के संबंध में राज्य शासन के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के उल्लंघन करने पर पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर व जिला दण्डाधिकारी भीम सिंह ने जिले में आगामी 30 जून तक लॉक डाउन घोषित किया है। धारा 144 भी प्रभावशील है। ऐसे में होम क्वारेंटीन से भागने वाले व्यक्तियों पर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Scroll to Top