शेयर करें...
रायगढ़/ कलेक्टर भीम सिंह ने आज बरमकेला विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम हिर्री में बने आदर्श गौठान का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां के अधिकारियों-कर्मचारियों तथा महिला ग्राम सरपंच से गौठान में पशुओं की संख्या उनके लिए चारा व्यवस्था तथा चारागाह में उगाये जाने वाले चारा व्यवस्था की जानकारी ली. कलेक्टर भीम सिंह ने कहा कि गांवों में दुध उत्पादन को बढ़ाया जाये और दूध से निर्मित होने वाले पनीर-घी का भी निर्माण कर बेचने से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. उन्होंने ग्रामवासियों को अपनी-अपनी बाड़ी विकसित कर उसमें सब्जी इत्यादि लगाये जाने के भी निर्देश दिये.
कलेक्टर भीम सिंह ने ग्रामवासियों से सीधे संवाद करते हुए उनकी अन्य समस्याओं के बारे में भी बातचीत किया तथा रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत तालाब गहरीकरण, भूमि समतलीकरण तथा अन्य कार्यों का अधिक से अधिक प्रस्ताव तैयार कराने के भी निर्देश दिये और जैविक खाद का निर्माण के लिए पक्का निर्माण कराये जाने लिए निर्देशित किया. साथ ही चारागाह की खाली जमीन के चारो ओर फलदार वृक्ष लगाये जाने के भी निर्देश दिये. गौठान निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत ऋचा प्रकाश चौधरी, एसडीएम सारंगढ़ चंद्रकांत वर्मा सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे.
Owner/Publisher/Editor