शेयर करें...
मुंगेली/ जिले के विकास खण्ड लोरमी के ग्राम मनकी स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन हेतु ग्राम पंचायत, महिला स्व सहायता समूह, प्राथमिक कृषि शाख समितियां, वन सुरक्षा समितियां एवं अन्य सहकारी समितियों से 18 जून तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है. इच्छुक समितियां आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजो के साथ कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) लोरमी में कार्यालयीन समय पर जमा किये जा सकते है. निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्र पर कोई विचार नही किया जाएगा. शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन हेतु आवेदन पत्र के साथ इच्छुक समितियो को संस्था का प्रस्ताव, बैंक खाता की छाया प्रति और पंजीयन प्रमाण के साथ सहकारी समिति एवं महिला स्व-सहायता समूह को कम से कम तीन माह पूर्व पंजीकृत एवं कार्यरत् होनी चाहिए. इसी तरह उन्हे सामाजिक, आर्थिक क्षेत्र मे कार्य करने का भी अनुभव होनी चाहिए.
इच्छुक समिति छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली आदेश 2016 के प्रावधानो का अनुपालन करने हेतु बाध्यकर होगा. आबंटित उचित मूल्य दुकान अभिकरण द्वारा प्रतिभूति राशि के रूप मे 5 हजार रूपये की राशि एन.एस.सी. अथवा एफ.डी.आर. जमा करना अनिवार्य होगा. उचित मूल्य दुकान आबंटन प्रधिकार पत्र प्राप्त होने के पश्चात् उन्हे अनुबंध पत्र निष्पादित करना होगा. अधिक जानकारी के लिए लोरमी अनुभाव के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है.
Owner/Publisher/Editor