मुंगेली: आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 मे समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु उपयोग मे होने वाले बारदानो मे से आधी मात्रा का उपयोग पुराने बारदानो से करने कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

शेयर करें...

मुंगेली/ कलेक्टर पी. एस. एल्मा ने कहा है कि आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 मे समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु उपयोग मे होने वाले बारदानो मे से आधी मात्रा मे पुराने बारदाने का उपयोग किया जाएगा. इस हेतु उन्होने पी.डी.एस. के पुराने बारदानो के व्यवस्था के संबंध मे सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं, जिला विपणन अधिकारी, जिला सहकारी केंद्री बैंक मुंगेली के नोडल अधिकारी और सहायक खाद्य अधिकारी एवं सभी खाद्य निरीक्षको को आवश्यक निर्देश दिये है.उन्होने जारी निर्देश मे कहा है कि खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 मे समर्थन मूल्य पर अनुमानित धान उपार्जन के विरूद्ध पुराने बारदानो की आवश्यकता का आंकलन कर लिया जाए.

Join WhatsApp Group Click Here

जिले के सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानो मे विगत माह मई 2020 से प्रतिमाह खाद्यान्न वितरण पश्चात् खाली बारदानो को सुरक्षित भंडारित कर रखे जाने हेतु समस्त उचित मूल्य दुकान संचालको को निर्देशित किया जाए. किसी भी स्थिति मे पी.डी.एस. बारदानो का विक्रय न किया जाए तथा अनुयमितता की स्थिति मे संबंधित उचित मूल्य दुकान संचालक के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाए. पी.डी.एस. बारदानो का भंडारण खरीफ वर्ष 2019-20 मे की गई मैपिंग अनुसार निकटस्थ समितियो, अथवा बारदाना संगहण केंद्रो अथवा गोदामो मे किया जाए.

Scroll to Top