ब्रेकिंग: इस शहर में अब 4 जुलाई तक के लिए ऑटो रिक्शा पर लगी रोक, एसपी ने जारी किया आदेश, जानिए क्या है वजह..

शेयर करें...

रायगढ़/ रायगढ़ स्टेशन परिसर के ऑटो स्टैंड शनिवार एक ऑटो चालक में कोरोना पॉजिटीव पाए जाने के बाद अब इससे दूसरे ऑटो चालक भी प्रभावित हुए हैं. शहर में 28 जून से आगामी शनिवार 4 जुलाई तक के लिए ऑटो रिक्शा को प्रतिबंधित कर दिया गया है. वहीं इस दौरान ऑटो चलते पाए जाने पर ऑटो जब्ती की कार्रवाई करने का फरमान प्रशासन ने जारी किया है. पुलिस पेट्रोलिंग टीम लाउडस्पीकर से चौक चौराहे से लेकर मुख्य मार्ग तक इसकी घोषणा कर रही है.

Join WhatsApp Group Click Here

रायगढ़ एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार रात्रि एक ऑटो चालक कोरोना पॉजिटिव निकला है इसके बाद रायगढ़ रेलवे स्टेशन ऑटो स्टैंड पर जितने भी ऑटो चालक खड़े रहते हैं. उन सबका ब्लड सैंपल लिया जाएगा, रायगढ़ एसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर आज डीएसपी पुष्पेंद्र द्वारा आज कोरोना संक्रमित ऑटो चालक किससे किससे संपर्क किया है, उसकी जानकारी खंगाली जा रही है.

इसी बात को लेकर रेलवे स्टेशन ऑटो चालकों से की मुलाकात और उन्हें समझाइश दी गई है कि 1 हफ्ते तक घर में रहे ऑटो ना चलाएं जो भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाला ऑटो के साथ मिला है उनका सैंपल लिया जाएगा. 3 दिन तक स्वयं को केयर में रखने कहा गया है. ऐसे में ऑटो चालकों को बेहद एहतियात रखने को कहा गया है.

Scroll to Top