शेयर करें...
रायपुर/ प्रदेश में आज 31 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई। जिला मुंगेली से 26, धमतरी से 02, राजनांदगांव ,बलरामपुर व बिलासपुर से 1-1,मरीज मिले हैं। प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 216 है। इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा ट्वीट करके दी गई है ।
मुंगेली कलेक्टर डां. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने बताया कि 40 प्रवासी श्रमिक आगरा से आये थे उन्हीं में से 26 का एक गु्रप पाॅजिटिव पाया गया है। सभी 26 प्रवासी श्रमिक क्वारेंटाइन सेंटर में हैं, कार्यवाही करने के लिए 7 टीम बनाई गई है हमने बड़ी संख्या में सैम्पल परीक्षण के लिए भेजा है तो सैम्पल का रिपोर्ट आना स्वभाविक है घबराने की आवश्यकता नही है। उन्होनें लोगो से अपील है कि लाॅकडाउन का पालन करते हुएघर में ही रहे बाहर न निकल कर प्रशासन को सहयोग करें व स्वयं को सुरक्षित रखेें।
Owner/Publisher/Editor