प्रथम दिवस उमड़ा सहायक शिक्षकों का सैलाब आंदोलन का शुभारंभ…

शेयर करें...

रायगढ़//वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर जनपद पंचायत भवन पुसौर के सामने में डटे रहे सहायक शिक्षकराज्य पाल, मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव के नाम तहसीलदार पुसौर को सौंपा गया ज्ञापन जनपद पंचायत भवन पुसौर के सामने में आज छ ग स शिक्षक फेडरेशन के वेनर तले सहायक शिक्षकों ने एकत्रित होकर अपने अनिश्चितकालीन आंदोलन प्रारंभ हो चुके हैं। जहाँ पुसौर के 31 संकुलों से सहायक शिक्षक उपस्थित हुए।उपस्थित सहायक शिक्षकों में जिन्होंने भी अपनी बातें रखी उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किए हुए सहायक शिक्षकों के वादों के संबंध में ही अपना वक्तव्य दिया गया । उनके द्वारा यही कहा गया कि छत्तीसगढ़ में भूपेश की सरकार आने से सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर दी जाएगी। उनसे किये वार्ता में कहा गया है द्वितीय बजट में दूर कर दी जाएगी। परंतु आज उनके सरकार बनने के 3 वर्ष पश्चात भी उनके वेतन में निहित विसंगति पर ध्यान नहीं दिया गया है ।सहायक शिक्षकों द्वारा इस हेतु कई बार आंदोलन एवं ज्ञापन के माध्यम से शासन को ध्यान आकर्षित किया गया है । पिछले 5 सितंबर को आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन एवं रैली को स्थगित करा कर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा एक अंतर विभागीय गठित किया गया था। जो वेतन विसंगति दूर करने को लेकर 90 दिवस के भीतर रिपोर्ट सौंपा जाना था किंतु 90 दिवस पर हो जाने के बाद भी उनके द्वारा वेतन विसंगति के संबंध में कोई सकारात्मक रिपोर्ट तैयार कर पेश नहीं किया गया है । जिससे आक्रोशित होकर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन द्वारा 11 दिसंबर से अनिश्चितकालीन आंदोलन प्रारंभ किया है । इसी के तहत विकासखंड पुसौर में सैकड़ो की संख्या में सहायक शिक्षक उपस्थित होकर आज प्रथम दिवस के आंदोलन में अपनी सहभागिता दिए हैं और उपस्थित पदाधिकारियों का कहना है कि दो दिवस विकासखंड स्तर पर धरना प्रदर्शन होगा एवं 13 दिसंबर को राजधानी रायपुर में विधानसभा का घेराव किया जाएगा तत्पश्चात 14 दिसंबर से अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए बूढ़ा तालाब रायपुर में बैठ जाएंगे। उपस्थित पदाधिकारियों का कहना था कि जब तक वेतन विसंगति दूर नहीं हो जाती है वे आंदोलन से पीछे हटने वाले नहीं है । वास्तव में देखा जाए तो आज विकासखंड पुसौर के सभी प्राथमिक शालाएं पूर्णतः बंद की स्थिति में थी । इस तरह यदि अनिश्चितकालीन आंदोलन अनवरत जारी रहता है तो निश्चित रूप से कोरोना काल में बंद स्कूल के कारण बच्चों की जो पढ़ाई प्रभावित हुई थी उससे ज्यादा पढ़ाई प्रभावित होने वाली है। सहायक शिक्षकों का मांग है कि जल्द ही वेतन विसंगति को दूर किया जाए ताकि शालाओं में बच्चों को पढ़ाया जाए । उनका पढ़ाई किसी प्रकार से प्रभावित ना हो ।

Join WhatsApp Group Click Here

अब देखने वाली बात है की अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रहती है या सरकार उनकी मांगों पर जल्द ही निर्णय लेकर सौगात पेश करती है आज के विकासखंड स्तरीय आंदोलन में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला रायगढ़ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष विजेंद्र चौहान मीडिया प्रभारी एस कुमार सारथी प्रवक्ता अनिल देवता, हेमंत चौहान विकासखंड अध्यक्ष राजेश किसान, कार्यकारी ब्लॉक्अध्यक्ष भुवनेश्वर सिदार, उपाध्यक्ष प्रदीप प्रधान, कोषाध्यक्ष, ईश्वर चंद्र प्रधान,संरक्षक भुवनेश्वर चौहान, संगठन मत्री संदीप टोप्पो, निराकार चौहान, प्रचार मंत्री विवेक सिदार, गोविन्द माहाना, संगीत केरकेट्टा, जीवन सिदार, तरुण सिदार,चंद्र शेखर पटेल, वीरेंद्र चौहान, भरत गुप्ता महिला प्रकोष्ठ श्रीमती मधु प्रधान, दीपिका भोय, कंचन करुणा केरकेट्टा सहित अधिक संख्या में संगठन के सदस्य उपस्थित रहकर निर्धारित समय तक अपना आंदोलन जारी रखे।

Scroll to Top