शेयर करें...
बिलासपुर/ संभाग के नवनियुक्त संभागायुक्त डॉ.संजय अलंग ने आज संभागायुक्त कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने तत्कालीन संभागायुक्त बी.एल.बंजारे से विधिवत चार्ज लिया।
कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात संभागायुक्त डॉ.अलंग ने संभागायुक्त कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेनो कक्ष, कोर्ट रूम, अपर आयुक्त, उपायुक्त के कक्ष, अधीक्षक कक्ष, स्थापना, लेखा, राजस्व एवं विकास शाखा का निरीक्षण करते हुए संबंधित शाखाओं के अधिकारी-कर्मचारियों से कार्यप्रणाली की जानकारी ली।
उन्होंने रीडर कक्ष के निरीक्षण के दौरान रीडर से राजस्व न्यायालय में राजस्व प्रकरणों की स्थिति एवं उसके निराकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की। संभागायुक्त ने कोरोना वायरस की संक्रमण से बचाव के लिये कार्यालय में साफ-सफाई बनाए रखने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्य संपादित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त विकास अर्चना मिश्रा एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
Owner/Publisher/Editor