जुए पर दांव लगा रहे 4 जुआरी गिरफ्तार, 46 हजार रु 2 मोबाइल ज़ब्त

शेयर करें...

मुंगेली– पुलिस ने मोहभट्ठा इलाके में दबिश देकर 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया है, और 46 हजार रु जब्त कर कार्रवाई कर रही है।

Join WhatsApp Group Click Here

पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली, कि ग्राम मोहभट्टा में बाबा बरमदेव ढाबा के पीछे कुछ जुवारी फड़ जमाए बैठे है। सूचना पर मौके पर हमराह स्टाफ़ एवम पुलिस मित्र के रेड की, तो वहां पर राकेश यादव, सुनील सोनी, सोनू यादव और भागवत यादव जुआ खेलते मिले, जिनके पास से पुलिस ने 45,900 रुपये व दो नग मोबाईल जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट एवम 269 भा.द.स. की कार्यवाही की गई।

Scroll to Top