शेयर करें...
बिलासपुर / तखतपुर में कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ के तखतपुर से बड़ी खबर आ रही है. बिलासपुर जिले में आज 4 मजदूर युवकों का कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। ये सभी तखतपुर के क्वरेण्टाईन सेन्टर सकर्रा, करनकाँपा खमरिया, बेलसरी, ढनढन में थे उन्हें अब बिलासपुर ले जाने की तैयारी किया जा रहा है वही । आगे की कार्यवाही जारी है। जिसकी पुष्टि के बाद तखतपुर में हड़कंप है. लोग डर से सहम से गए तखतपुर में कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ के तखतपुर से बड़ी खबर आ रही है. बिलासपुर जिले में आज 4 मजदूर युवकों का कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। ये सभी तखतपुर के क्वरेण्टाईन सेन्टर सकर्रा (दिल्ली) करनकाँपा -खमरिया (दिल्ली), बेलसरी (दिल्ली ), ढनढन (गुजरात) में थे उन्हें अब बिलासपुर ले जाने की तैयारी किया जा रहा है वही । आगे की कार्यवाही जारी है।
Join WhatsApp Group
Click Here