कोरोना अपडेट : प्रदेश मे कोरोना का कहर, 1513 नए पॉजिटिव मरीज, 11 लोगो की मौत.. रायपुर में आज 630, रायगढ़ में 61 नये मरीज..

शेयर करें...

रायपुर// छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 1513 नये मरीज मिले हैं। जिसके बाद एक्टिव केस 12666 हो गये हैं। हालांकि आज कुल 709 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया। वहीं प्रदेश में 11 मरीजों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ा। इसके साथ प्रदेश में अब कुल मौत की संख्या 262 पहुंच गयी है।

Join WhatsApp Group Click Here


प्रदेश में आज 1513 नए संक्रमित

रायपुर- 630, दुर्ग- 187, राजनांदगांव- 66, बिलासपुर- 66, बस्तर- 59, धमतरी- 44, सुकमा- 43, जांजगीर- 41, रायगढ़- 61, महासमुंद- 34, कांकेर- 28, नारायणपुर- 23, कवर्धा- 21, बीजापुर- 21, गरियाबंद- 24, कोरबा-16, बालोद-15, कोरिया- 15, बलौदाबाजार- 16, सरगुजा- 18, बेमेतरा- 26, मुंगेली-30, जशपुर-8, बलरामपुर- 8, कोरबा-20, दंतेवाड़ा- 4, सूरजपुर- 3, कोण्डागांव से 2 मरीज मिले हैं।

आज 11 मरीजों की हुई मौत

कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत की बात करें, तो रायपुर के मोवा, राजातालाब, रायगढ़ के अशोक पाली और तमनार में 1-1 लोगों की मौत हुई है। बिलासपुर और गरियाबंद में 1-1, वहीं उड़ीसा के नुवापाड़ा, दुर्ग के रिसामा, महासमुंद के कॉलेज रोड और इंदिरानगर राजनांदगांव में 1-1 लोगों की मौत हुई है।

रायगढ़ में 61 नए मरीज…

रायगढ़ जिले में मिले पॉजिटिव मरीजों में से बमनीपाली बरमकेला 01,
तमनार से 01, अमलीडीह घरघोड़ा से 02, कोतरा रोड रायगढ़ से 01, बोइरदादर से 01, पुलिसलाइन से 01, बाजारपारा तमनार से 01, सरिया, बरमकेला से 01, बैकुंठपुर रायगढ़ से 05, किरोड़ीमल नगर से 01, कबीर चौक से 02, कार्मेल स्कूल रोड से 01, कन्या भवन के पास, खरसिया से 01, मिट्ठूमुड़ा से 01, केलोविहार से 01, बोंदा, बरमकेला से 01, आदर्श नगर छोटे अतरमुड़ा से 02, सारंगढ़ से 01, लेन्धरा ब्लाक बरमकेला से 01, रामभाटा से 01 चांदमारी मोहल्ले से 09, पड़ीगांव पुसौर क्षेत्र से 01, ओंगना बस्ती से 03, जेल कॉलोनी रायगढ़ से 01, रायगढ़ शंकर नगर स्थित उमा डेंटल क्लिनिक से 09, गेरवानी स्कूल पारा से 02, सोनूमुड़ा 01, जिंदल से 01, गीएमसी से 01 महात्मा गांधी रोड से 01, जिला चिकित्सालय से 01, जेल कॉलोनी से 01 मरीज शामिल है। वहीं 3 मरीजो की जानकारी उपलब्ध नही हुई है।

मुंगेली जिले में आज 30 नये कोरोना पॉजिटिव

आज जिले में मिले पॉजिटिव मरीजो में से मुंगेली तहसील से 1 स्टेट बैंक, 1 चारभाठा, 3 खम्हरिया, 1 शिक्षक नगर, 1 दाऊपारा, 1 हाउसिंग बोर्ड कालोनी मुंगेली, 1 डीएच मुंगेली सहित कुल 9, लोरमी तहसील 2 नवरंगपुर, 1 लालपुर, 1 वार्ड नम्बर 7, 1 वार्ड नम्बर 2, 1 गोविंदपुर, 1 चंदली सहित 7 और पथरिया तहसील के 1 जगताकांपा, 4 गोइन्द्री, 5 लौदा, 1 अण्डा सहित कुल 11 मरीज शामिल है। वहीं 3 मरीजो की जानकारी प्राप्त नही हुई है।

Scroll to Top