कोयला मंत्री के साथ श्रमिक संगठनों की बैठक बेनतीजा, कोयला उद्योग में काम बंद हड़ताल शुरू

शेयर करें...

कोरबा/ भारत में तीन दिवसीय हड़ताल को टालने कोयला मंत्री ने वर्चुअल बैठक कर श्रमिक संगठनों से बात की लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला. श्रमिक संगठन अपनी मांग पर अड़े रहे. वहीं कोयला मंत्री भी समझौते के मूड में नजर नहीं आए. जिसके बाद हड़ताल होना तय माना जा रहा है.

Join WhatsApp Group Click Here

इसी को देखते हुए गेवरा दीपका के संयुक्त ट्रेड यूनियन ने बाइक रैली निकालकर आनेे वाले दो तीन एवं 4 को होनेेेे वाले हड़ताल को सफल बनानेे की कर्मचारियों से मांग की गयी. इसमें संयुक्त ट्रेड यूनियन शामिल थे जिसमें इंटक से बीएन शुक्ला एवं उनके ट्रेड यूनियन के कार्यकर्ता एटक दीपक उपाध्याय एवंं उसके कार्यकर्ता सीटू से विमल सिंह एवं उसकेे कार्य करता एचएमएस से रेशम लाल यादव एवं उनके कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Scroll to Top