कलेक्टर भीम सिंह के निर्देश पर चार ब्लॉक ग्राम पंचायतों में छात्रों को नि:शुल्क इंटरनेट सुविधा हेतु कॉमन सर्विस सेंटर स्थापित, चिप्स के कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा स्कूलों को दी जाएगी नि:शुल्क राउटर, स्विच एवं वाई फाई सुविधा..

शेयर करें...


रायगढ़// कलेक्टर भीम सिंह के निर्देश पर स्कूलों व छात्र-छात्राओं की शिक्षा की निरंतरता बनी रहे इस प्रयास में अब स्कूलों में इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन कक्षाएं, स्मार्ट क्लासेस संचालित करने के उद्देश्य से जिले के चार विकासखण्डों पुसौर, सारंगढ़, घरघोड़ा, खरसिया के संबंधित ग्राम पंचायतों में चिप्स संस्था द्वारा कॉमन सर्विस सेंटर की स्थापना की गई है।

Join WhatsApp Group Click Here

कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा संबंधित ग्राम पंचायतों के समस्त शासकीय प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में एक वर्ष के लिए नि:शुल्क इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस सुविधा के अंतर्गत चार विकास खण्डों के सभी शासकीय विद्यालयों को ग्राम पंचायतों में स्थित कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा नि:शुल्क राउटर, स्विच, वाईफाई सुविधा उपलब्ध होगी। इस उपलब्ध सुविधा के द्वारा संबंधित ग्राम पंचायतों के सभी शासकीय विद्यालय इंटरनेट के माध्यम से अपने-अपने विद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाएं व स्मार्ट क्लासेस का संचालन कर सकेंगे। एक वर्ष तक प्रदाय की जाने वाली यह नि:शुल्क इंटरनेट सुविधा, आवश्यकता अनुसार आगे भी दी जा सकेगी। इस योजना की मॉनिटरिंग सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी कर रही हैं। जिले के चार विकास खण्ड के ग्राम पंचायतों में उपलब्ध यह सुविधा जिले के शेष अन्य पांच विकास खण्डों में दी जाने हेतु प्रस्तावित है।

जिला मिशन समन्वयक रमेश देवांगन ने बताया कि उक्त नि:शुल्क सुविधा को अपने-अपने विद्यालयों में लगवाने हेतु सभी शासकीय विद्यालयों के संस्था प्रमुख हर कॉमन सेंटर में उपस्थित संबंधित प्रभारियों से सीधे संपर्क कर अपने विद्यालयों में नि:शुल्क राउटर, स्विच, वाईफाई लगवाने की कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया है। इसका स्कूलों में क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी हेतु अथवा समस्या आने पर जिला मैनेजर रवि सिंह से मोबाईल नम्बर 9827190282 से संपर्क कर सकेंगे।

Scroll to Top