एसपी ने थपथपाई पीठ, आरक्षक और निजी सिक्योरिटी गार्ड को दिया नगद ईनाम..

शेयर करें...

रायगढ़// ओडिशा से पिकअप वाहन में गांजा लाये जाने की सूचना पर थाना प्रभारी डोंगरीपाली निरीक्षक जितेन्द्र एसैया के नेतृत्व में डोंगरीपाली थाना स्टाफ सोहेला बरमकेला मेन रोड़ बिरनीपाली बार्डर गेट के पास नाकेबंदी की गई थी। ज्ञात हो कि मादक पदार्थों के अवैध परिवहन पर निगाह रखने बिरनीपाली बेरियर में डोंगरीपाली थाना, आबकारी विभाग से प्रतिदिन कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहते हैं। मुखबिर सूचना पर रेड करने पहुंची टीम को देख जब पिकअप वाहन क्रमांक UP-70- JT- 4128 के आरोपीगण वाहन छोड़ बिरनीपाली गांव खेत की ओर भागे। तब पुलिस की टीम पूरे गांव में आरोपियों की पतासाजी किया गया, कर्मचारियों के तत्काल कार्यवाही में एक के बाद एक दोनों गांजा तस्करों को पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा वाहन से 148 किलो गांजा की जप्ती की गई थी।

Join WhatsApp Group Click Here

पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा थाना प्रभारी डोंगरीपाली निरीक्षक जितेंद्र एसैया समेत व पूरी टीम को इस कार्यवाही पर पीठ थपथपाये। उनके द्वारा थाना प्रभारी डोंगरीपाली एवं स्टाफ को कार्यालय बुलाया गया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपियों की पतासाजी में शामिल थाना डोंगरीपाली के आरक्षक भीमसेन भोई तथा एक निजी सिक्युरिटी गार्ड उत्तम सारथी को कार्यवाही में विशेष भूमिका के लिये नकद ईनाम राशि देकर प्रोत्साहित किया गया। बता दें कि पुलिस अधीक्षक द्वारा इसके पहले भी बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों को नकद ईनाम प्रदाय कर सराहना की गई है।

Scroll to Top