आंगनबाडी केंद्रो का पुनः संचालन 07 सितम्बर से..

शेयर करें...

मुंगेली/ राज्य शासन ने कोरोना संक्रमण के चलाते बंद किये गये आंगनबाडी केंद्रो का पुनः संचालन 07 सितम्बर से प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये है। कलेक्टर एल्मा ने कहा है कि जहां-जहां आंगनबाडी केंद्र स्थापित है, उन सभी आंगनबाडी केंद्रो को हर हाल में 06 सितम्बर तक सेनेटाइज करने के निर्देश दिये है।उन्होने 07 सितम्बर से आंगनबाडी केंद्रो में पुनः रेडी टू ईट एवं गरम भोजन वितरण करने के भी बात कही है। अगर कोई आंगनबाडी केंद्र कन्टेनमेंट जोन में आते है अथवा जिला प्रशासन द्वारा बंद किया गया है, तो उन क्षेत्रों के आंगनबाडी केंद्र बंद रहेंगे।

Join WhatsApp Group Click Here

उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के निर्देश पर कोरोना संक्रमण के चलते पूरे राज्य में आंगनबाडी केंद्रो को 14 मार्च 2020 से बंद करने का निर्णय लिया गया था। इस दौरान आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा हितग्राहियों के घर-घर पहुॅचकर सूखा राशन प्रदान किया जा रहा था।

Scroll to Top