UPSC 2020: सिविल सर्विसेज 2020 का रिजल्ट जारी, शुभम कुमार ने किया टॉप, देखें रिजल्ट…

शेयर करें...

नई दिल्ली// यूपीएससी ने सिविल सर्विसेज 2020 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शुभम कुमार ने टॉप किया है। यूपीएससी के मुताबिक, सिविल सर्विसेज परीक्षा में जागृति अवस्थी और अंकिता जैन ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है। सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 में 761 उम्मीदवार पास हुए हैं, जिनमें 545 पुरुष और 216 महिलाएं शामिल हैं।

Join WhatsApp Group Click Here

सिविल सर्विसेज परीक्षाओं का आयोजन प्रति वर्ष यूपीएससी तीन चरणों में करता है जिनमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल हैं। इन परीक्षाओं के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित कई अन्य सेवाओं के लिए उम्मीदवारों का चयन होता है।

प्रारंभिक परीक्षा पिछले साल साल चार अक्टूबर को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए 10 लाख 40 हजार 60 कैंडिडेट ने अप्लाई किया था और 4,82,770 लोग परीक्षा में बैठे थे। इनमें से 10 हजार 564 कैंडिटेड मुख्य परीक्षा के लिए पास हुए। मुख्य परीक्षा इसी साल जनवरी में आयोजित की गई थी। इनमें से 2,053 कैंडिडेट इंटरव्यू के लिए उत्तीर्ण हुए।

देखें रिजल्ट..

FR-CSM-20-engl-240921-F

यूपीएससी का रिजल्ट यहां से भी देखा जा सकता है https://www.upsc.gov.in/exams-related-info/final-result

Scroll to Top