सुघ्घर पढवाईया में प्राथमिक शाला धमनी का हुआ थर्ड पार्टी आकलन

शेयर करें...

सरगांव – छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा शासकीय स्कुलो में पढ़ाई के स्तर की जांच करने के लिए सुघ्घर पढवाईया योजना चलाया जा रहा है। यह योजना अंतर्गत स्कुलो के शिक्षक अपने कक्षा के बच्चों में अपेक्षित दक्षता आने के बाद छत्तीसगढ़ शासन के सीजी स्कूल डॉट कॉम पर जाकर थर्ड पार्टी आकलन के लिए चैलेंज लेते है। इसी कड़ी में शासकीय प्राथमिक शाला धमनी के शिक्षको ने भी चैलेंज लिया था जिसके कारण शिक्षा विभाग ने डाइट के वरिष्ठ व्याख्याता पी.मुखर्जी, विकास कुमार वर्मा व्याख्याता के नेतृत्व में रितेश सिंगरौल समन्वयक जरेली,मोतीलाल अनन्त प्रधानपाठक भखरीडीह,बलजीत सिंह कांत,विकाश शर्मा, अनूप गुरुदीवान ने आज 11 मार्च 23 को शाला के बच्चों का मूल्यांकन किया। शाला के कक्षा 1 से 5 तक के सभी बच्चों को विषयवार दक्षता परीक्षा बहुत ही सामान्य तरीके से लिया गया। इस अवसर पर संकुल प्रभारी अजय कमल,समन्वयक मोहन लहरी,प्रधानपाठक संगीता भारद्वाज, शिक्षकद्वय छन्नू राम भारद्वाज, रामखिलावन पैकरा,आयशा जिलानी उपस्थित रहे।

Join WhatsApp Group Click Here

Scroll to Top