होली पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए-एसडीओपी मिंज

शेयर करें...

सरगांव। आगामी होली पर्व को लेकर थाना सरगांव में शनिवार को थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद डनसेना के द्वारा तहसीलदार देशकुमार कुर्रे की उपस्थिति में समाज प्रमुख के बीच शांति समिति की बैठक आहूत की गई। इसमें एसडीओपी एमएम मिंज ने क्षेत्रवासियों से होली पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने अपील की। कहा कि होली पर्व अच्छा पर्व है परंतु कुछ हुड़दंगियों के द्वारा नशे की हालत में माहौल खराब किया जाता है। ऐसे हुड़दंगियों की खैर नहीं रहेगी। उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। थाना प्रभारी ने होली पर्व की अग्रिम बधाई देते हुए आसामाजिक तत्वों व संदिग्ध लोगों के संबंध में तत्काल पुलिस को सूचना देने की बात कही। बैठक में लोगो ने बताया कि समाज प्रमुख के बीच नगर में बैठक कर भद्रा होने के कारण यह निर्णय लिया गया है कि सरगांव में होलिका दहन 6 मार्च को और होली पर्व 7 मार्च को मनाया जाएगा।

Join WhatsApp Group Click Here

ऐसे में थाना क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग की जाए तथा हुड़दंगियों पर कड़ी कार्यवाही किया जाए वही अवैध रूप से गांव में बिकने वाली शराब पर भी रोक लगाई जाए। साथ ही तहसीलदार देशकुमार कुर्रे के समक्ष 7 मार्च होली पर्व के दिन शराब दुकान बंद कराने की बात रखी गयी। इस दौरान रशीद खान, त्रिलोक अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल,राजकुमार साहू, दुखहरण कौशिक, खिलावन साहू, ललित यादव, तरुण अग्रवाल, मोहम्मद अनीश, इस्माईल मेमन, राजा अली, अफजल बेग, प्रेम पाटले, नरेंद्र ठाकुर, अशोक बारगाह, साथ ही क्षेत्रीय पत्रकार – संपत्ति शर्मा, महेंद्र साहू, परमानंद साहू, शाहनवाज खान, नारायण बंजारे, राजकुमार यादव सहित समाज प्रमुख उपस्थित रहे।

Scroll to Top