धोखाधडी चिटफण्ड के डायरेक्टर आरोपी को सरगांव पुलिस ने किया गया गिरफ्तार

शेयर करें...

मुंगेली

सरगांव//- मुंगेली पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा तिवारी के मार्गदर्शन निर्देश पर एवं अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) पथरिया एमएम . मिंज के निर्देशन पर दिनाँक 26.05.2023 को बीएन गोल्ड रियल स्टेट एवं एलाईट लिमिटेड कम्पनी डायरेक्टरों के द्वारा प्रार्थीया हैप सिब्बा मसीह को पांच वर्ष में रकम दुगना करने का झांसा देकर 38 हजार रूपय नगद विभिन्न किस्तों में एवं 2081 निवेशकों से कुल 55322722 रूपये का विभिन्न किस्तो में प्राप्त कर धोखाधडी किया गया था। जिस पर थाना सरगांव में अपराध क्र . 262/16 धारा 420 , 34 भादवि 3 , 4,5,6 चिटफण्ड अधिनियम व 10 निवेशको के संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान आरोपी डायरेक्टर 1. बलजीत सिंह पिता चरणजीत सिंह उम्र 39 साल साकिन मकान नं . 24 टावर इन्क्लेव फेस -1 बंडाला रोड थाना नं . 05 जलांधर पंजाब 2. संदीप सौंध पिता मोहिंदर दास सौंघ उम्र 39 साल साकिन मकान नं . 12 टावर इन्क्लेव फेस -1 बंडाला रोड थाना नं . 05 जलांधर पंजाब को माननीय सीजेएम न्यायालय मुंगेली से प्रोडक्शन वारंट जारी कराकर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मुंगेली में पेश किया गया है ।

इस कार्यवाही मे उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सरगांव निरीक्षक प्रमोद डनसेना , सउनि शत्रुहन खुटे , सजय यादव , बालीराम ध्रुव , जयप्रकाश दुबे आरक्षक , उमेश सोनवानी ,मंगल खाण्डे की सराहनीय भूमिका रही है ।

Scroll to Top