शेयर करें...
बिलासपुर में 3 घंटे पहले रेल रोको आंदोलन के चलते ट्रेनों को किया कैंसिल– Rj 24 news रेल रोको आंदोलन के चलते ट्रेनों को किया कैंसिल।चक्रधपुर मंडल के बामड़ा स्टेशन में नागरिकों के रेल रोको आंदोलन के चलते रेलवे ने शुक्रवार को मुंबई-हावड़ा रूट की सात ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इसका असर छत्तीसगढ़ और बिलासपुर से होकर गुजरने वाली ट्रेनों पर भी पड़ा है। इस आंदोलन के कारण रेलवे ने हावड़ा रूट की मुंबई मेल, आजाद हिंद और ज्ञानेश्वरी सुपर डिलक्स सहित कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वहीं, कई गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का फैसला लिया है। दरअसल, बामड़ा स्टेशन में कोरोना काल से बंद ट्रेनों के स्टॉपेज देने की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने गुरुवार की देर शाम कई ट्रेनों को शुक्रवार को कैंसिल करने की जानकारी दी है। इसमें सात ट्रेनों की सूची जारी की गई है। ये सभी गाड़ियां गुरुवार को हावड़ा से छूटकर बिलासपुर, रायपुर होते होकर गुजरने वाली हैं। इसमें बिलासपुर से गुजरने वाली तीन ट्रेनें भी शामिल हैं। जिसे शुक्रवार को कैंसिल कर दिया गया है। अचानक ट्रेनों के रद होने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई है।
मेगा ब्लॉक और विकास काम के बहाने प्रभावित है गाड़ियां चक्रधपुर मंडल में पावर ब्लाक और अन्य विकास कार्य के चलते कुछ अन्य ट्रेनें भी प्रभावित है। वहीं, बामड़ा स्टेशन में रेलवे ने कोरोना काल के दौरान कई गाड़ियों का स्टॉपेज बंद कर दिया है। कोरोना खत्म होने के बाद भी यहां ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं है, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। यही वजह है कि उन्होंने रेल रोको आंदोलन शुरू कर दिया है। इस पर रेलवे ने अलग-अलग स्टेशनों में ट्रेनें खड़ी कर दी है।
इन गाड़ियों को किया गया रद्द.