GPM में लगातार 11 दिनों से हाथियों का उत्पात जारी, कई कच्चे मकान तोड़ खा गए राशन, ग्रामीणों में दहशत का माहौल..

शेयर करें...

GPM/ छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में 11 दिनों से हाथियों का उत्पात जारी है। मरवाही के रुमगा गांव में रविवार देर रात घुसे हाथियों ने कई कच्चे मकान तोड़ दिए और अंदर रखा राशन का खा गए। वहीं फसलें भी तहस-नहस कर दीं। इस दौरान ग्रामीणों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। हाथियों के डर से सारी रात ग्रामीण स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र में शरण लिए रहे। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम सुबह गांव पहुंची है।

Join WhatsApp Group Click Here

जानकारी के मुताबिक, मरवाही के रूमगा गांव में रविवार देर रात तीन हाथियों का दल घुस आया। हाथियों ने आते ही वहां बने मकानों पर धावा बोल दिया। शोर सुनकर लोग बाहर निकले तो हाथियों को देख भगदड़ मच गई। हाथियों ने रूमगा के धनुहार मोहल्ला, भटियार मोहल्ला और छिड़मडबरा में 8 घरों को नुकसान पहुंचाया है। हाथी घर के अंदर रखा राशन और धान चट कर गए। हाथियों का उत्पात देखकर ग्रामीण शोर मचाते हुए जान बचाकर भागने लगे।

सूचना मिलने पर रात में ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। इस दौरान प्रभावित ग्रामीणों के ग्राम पंचायत, स्कूल और आंगनबाड़ी सहित दूसरे सुरक्षित स्थानों पर रहने की व्यवस्था कराई गई। पंचायत की ओर से ग्रामीणों को खाने-पीने, रहने लाइट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। वहीं ग्रामीणों की सहायता से हाथियों को भगाने का प्रयास किया गया। इसके बाद हाथी कोरबा जिले के पसार रेंज के खोडरी जंगल की ओर चले गए।

पांच दिनों से जारी है गांव में हाथियों के उत्पात का सिलसिला
रूमगा गांव में पिछले 5 दिनों से हाथियों के उत्पात मचाने का सिलसिला जारी है। रोज रात में हाथी का दल गांव में धावा बोल देता है। वनविभाग के अधिकारी जरूर हाथियों के मूवमेंट पर नजर रखने की बात करते हैं। ग्रामीणों की सहायता से हाथियों को भगाने का प्रयास भी किया जा रहा है, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पा रही है। बताया जा रहा है कि 11 दिनों से हाथियों ने डेरा डाल रखा है। वह रूमगा और मटियाडांड़ गांवों में आवाजाही कर रहे हैं।

दोनों रेंज के बीच हाथियों की आवाजाही जारी


दरअसल, हाथियों की पसान और मरवाही रेंज में आवाजाही जारी है। दोनों रेंज का वन अमला हाथियों की मूवमेंट पर नजर रखे हुए हैं। करीब 3 माह पहले भी कटघोरा से हाथियों का दल घुसा था। तब दल के दो हाथी बिछड़ कर रात को पसान रेंज के तनेरा गांव में पहुंच गए थे। सुबह होने के बाद हाथियों का दल सड़क पार कर जंगल की ओर निकल गया था। दल में 10 से ज्यादा हाथी थे। फिलहाल वन विभाग ने अभी के लिए अलर्ट कर दिया है।

Scroll to Top