शेयर करें...
मुंगेली – निपुण भारत अभियान के तहत सार्वभौमिक मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता(एफ़.एल. एन.) के पांच स्तम्भ- शैक्षिक बुनियादी ढांचा,शिक्षा तक पहुंच, बुनियादी स्वास्थ्य, बेहतर परिणाम और शासन का प्रशिक्षण राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत डाइट पेंड्रा में दिनांक 27 से 30 मई 24 तक आयोजित किया गया है ।प्रशिक्षण में बिलासपुर, मुंगेली व जीपीएम जिला के 10 विकासखंड के 90 जिला रिसोर्स पर्सन शामिल हुए।प्रशिक्षण के दूसरे चरण में दिनांक 2 जून से 6 जून 24 तक सभी ब्लॉक के संकुलों के प्राथमिक शाला में पदस्थ सभी शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण व दिनांक 10 से 13 जून 24 तक ऑफलाइन प्रशिक्षण का आयोजन ब्लॉक स्तर में 3 जोन बनाकर प्रशिक्षत किया जाएगा। प्रशिक्षण डाइट प्राचार्य श्री जे. पी. पुष्प ने प्रशिक्षण में उपस्थित प्रशिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि एफ़.एल. एन. के अंतर्गत कक्षा पहली से तीसरी तक अध्ययन करने वाले बच्चों के ऊपर शिक्षक से लेकर छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव तक कार्य कर रहे है। इस महत्वपूर्ण मिशन के सफलता के लिए राज्य स्तर,संभाग स्तर,जिला स्तर,ब्लॉक सतत,संकुल स्तर पर टीम बनाकर कार्य किया जा रहा है जिसका एक मात्र उद्देश्य है सभी दर्ज बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हम सभी वचनबद्ध है। प्रशिक्षण में एस.आर.जी.दिनेश प्रसाद चतुर्वेदी बिलासपुर, कलेश्वर साहू बिलासपुर, जितेन्द्र वैष्णव मुंगेली,अन्नुपूर्णा परिहार मुंगेली, विजय कुमार साहू जीपीएम,पुष्पांजलि खान, जीपीएम जिला का प्रतिनिधित्व करते हुए सफलतापूर्वक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में पथरिया ब्लॉक से डीआरजी मोहन कश्यप, रितेश सिंगरौल,मोहन लहरी,तरुण रामपुरिक,शिव कौशिक,लक्ष्मी कोशले,रामचंद्र कौशिक शामिल है।प्रशिक्षण डाइट प्राचार्य श्री जे. पी. पुष्प के मार्गदर्शन में व एफ. एल. एन. प्रशिक्षण प्रभारी श्री विकास कुमार वर्मा के नेतृत्व में सफलता पूर्वक संचालित हो रहा है।