राहत भरी ख़बर: गौरेला के सभी 102 सेम्पलों रिपोर्ट निगेटिव.. करंजिया के कोरोना संक्रमित से संपर्क का मामला..
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- जिले से एक राहत भरी खबर आई है, ग्राम गोरखपुर में करंजिया निवासी कोविड संक्रमित किषोर के सीधे संपर्क में आने वाले 102 व्यक्तियों के सेम्पल परीक्षण हेतु रायपुर भेजे गए थे, जिसमे से सभी 102 सैम्पलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। सभी रिपोर्ट निगेटिव है। बिलासपुर आईजी दीपांशु काबरा ने ट्वीट जानकारी साझा […]