विश्व रैबीज दिवस पर सभी पशु चिकित्सालयों में होगा निःशुल्क रैबिज टीकाकरण, विभाग ने की पालतू कुत्तों का निःशुल्क टीकाकरण कराने की अपील..
मुंगेली/ विश्व रैबिज दिवस 28 सितम्बर को जिले के सभी पशु चिकित्सालयों में निःशुल्क रैबीज टीकाकरण किया जाएगा। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं ने बताया कि कुत्ते, बन्दर एवं बिल्लियों के काटने से रैबीज फैलती है। उन्होंने आमजनों से अपने नजदीकी पशु चिकित्सालय में पालतू कुत्तों का निःशुल्क टीकाकरण कराने की अपील की है।