शेयर करें...
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के एक्टिव केस बढ़ते ही जा रहे हैं। आज भी छत्तीसगढ़ में 12 नये मरीज मिले हैं। इनमें से अकेले मुंगेली जिले में 9 नये मरीज हैं। इससे पहले कल कोरोना मरीजों की संख्या बहुत कम थी, जो स्वास्थ्य विभाग के लिए सुकून की बात रही। बता दें कि बुधवार को सिर्फ 8 नये मरीज आये थे, वहीं चार मरीज स्वस्थ्य होकर घर भी लौट गये थे। वहीं स्वस्थ्य होने वाले मरीजों में दो बलौदाबाजार और 2 बालोद के थे। आज दोपहर जो कोरोना के नये मरीज मिले हैं, उनमें मुंगेली से 9 नये केस सामने आये हैं, वहीं बिलासपुर से 2 और कांकेर से एक रिपोर्ट
पॉजेटिव आई है। वहीं प्रदेश में इन नये केस के साथ एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 298 पहुंच गई है। छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 381 संक्रमित मिले है, जिसमें 83 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है। शेष 298 मरीजों का उपचार जारी है।
Owner/Publisher/Editor