Breaking News : कोटा से छत्तीसगढ़ आ रही बच्चों से भरी बस बस का हुआ एक्सीडेंट….ट्रेलर से साइड लेते हुए अचानक खुला केबिन का गेट…

शेयर करें...

रायपुर/छत्तीसगढ़ के बच्चों को कोटा लेने गई बस का आज एक्सीडेंट हुआ है । ट्रेलर से साइड लेते हुए अचानक केबिन के गेट खुलने से यह एक्सीडेंट हुआ है । जिस बस का एक्सीडेंट हुआ उसमें 30 लोग सवार थे ऐसा बताया जा रहा। यह हादसा राजस्थान कोटा से लौटते वक्त शिवपुरी और सागर के बीच हुआ । जिससे एक बच्ची के हाथ में हल्की चोट आई है जिसे मौके पर ही उपस्थित मेडिकल टीम द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया है। यह बस दुर्ग ज़ोन की है ऐसा बताया जा रहा, बस में सवार 30 लोगों को 66 नंबर बस पर शिफ्ट किया गया है।

Join WhatsApp Group Click Here
Scroll to Top