शेयर करें...
रायपुर/ राजधानी के बीरगांव में 46 साल के शख्स की संदिग्ध मौत हो गयी है, बता दे कि कोरोना के लक्षण होने के कारण परसो ही उक्त व्यक्ति का सैम्पल लिया गया था.लेकिन रिपोर्ट आने से पहले ही उसकी मौत हो गयी. युवक 20-25 दिन पहले बिहार से लौट था. उक्त युवक होम क्वारेंटइन मे था.जिसकी कवारेंटाईन अवधि 5 जून को कजतम हुई थी.
आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ में कल देर रात 74 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान की गई. जिनकी जिलों से पुष्टि के बाद आंकड़े इस प्रकार हैं. जिला कवर्धा से 42,रायपुर से 11,दुर्ग से 6,जशपुर व बलौदाबाजार से 3-3, रायगढ़,महासमुंद,कोरबा व बिलासपुर से 2-2 व बेमेतरा से 1 मरीज सामने आए है
Owner/Publisher/Editor