शेयर करें...
रायगढ़/ पुसौर तेतला गाँव स्थित शक्ति पेपर मिल क्लोरीन टंकी सफाई के दौरान 7 मजदूर आहत हुए हैं, जिनको तत्काल रायगढ़ के संजीवनी अस्पताल इलाज के लिये लाया गया। यह मामला दोपहर का बताया जा रहा है, 7 मजदूरों में से 3 की हालत नाजुक बनी हुई है। कलेक्टर और एसपी संजीवनी अस्पताल पहुंचे, उन्होंने मजदूरों के परिवार से मुलाकात की जिसके बाद नाजुक हालत वाले मजदूरों को इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है।
घटना जिला मुख्यालय से लगे तेतला शक्ति पेपर मिल की है। जहां पेपर कारखाना की सफाई करने के लिए मजदूरों को भेजा गया था। इस दौरान पेपर मिल में जहरीली गैस का रिसाव शुरू हो गया। खबर है कि मजदूर एक टैंकनुमा जगह में सफाई कर रहे थे, तभी ये हादसा हुआ। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी। आनन-फानन में बेहोश पड़े मजदूरों को बाहर निकाला गया और स्थानीय संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 7 मजदूरों में से 3 की हालत गंभीर बतायी जा रही है, जिन्हें रायपुर रेफर किया गया है।
Owner/Publisher/Editor