शेयर करें...
रायगढ़/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा जिले के समस्त थाना, चौकी प्रभारियों तथा साइबर सेल की टीम को सट्टा खाईवालों और सट्टा पट्टी लिखने वालों पर प्रभावी कार्यवाही का निर्देश दिया गया है । निर्देशों के पालन में आज एडिशनल एसपी संजय महादेवा एवं साइबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर साइबर सेल की टीम आज अपने सक्रिय मुखबिरों से जानकारी जुटाकर थाना कोतवाली और चक्रधरनगर क्षेत्र में सट्टा पट्टी लिखने वालों की मिली सूचना पर सिलसिलेवार तरीके से रेड कार्यवाही किया गया है जिसमें तीन सट्टा खाईवाल- मोहम्मद शाहनवाज उर्फ शानू निवासी मधुबनपारा रायगढ़, उदय बरेठ निवासी सुपा पुसौर तथा हेमराज बरेठ कबीरचौंक जूटमिल समेत 19 सट्टा-पट्टी लिखने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे सट्टा (जुआ) में लगी नगद रकम ₹30,020 नकद जप्त कर जुआ सामग्री पेन केलकुलेटर रजिस्टर के साथ करीब ₹5,00,000 का सट्टा-पट्टी विवरण का हिसाब किताब मिला है।
सायबर सेल की सट्टा रेड कार्यवाही में कोतवाली क्षेत्र में 10 सटोरिए तथा चक्रधरनगर क्षेत्र में 9 सटोरियों को रंगे हाथ सट्टा पट्टी रकम नोट करते पकड़ा गया है जिन पर संबंधित थाने में धारा 4 (क) सार्वजनिक द्यूत के तहत कार्यवाही के साथ पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है । सट्टा रेड कार्यवाही में साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह, प्रदीप गहलोत, बृजलाल गुर्जर, आरक्षक धनंजय कश्यप, प्रशांत पंडा, पुष्पेंद्र जटवार, महेश कुमार पंडा, नवीन शुक्ला, नंद कुमार पैकरा, प्रताप बेहरा, प्रदीप तिवारी, साविल चंद्रा, सुरेश सिदार, मुकेश यादव, विकास प्रधान और महिला आरक्षक मेनका चौहान शामिल थे।
सटोरियों पर चलाए गए अभियान में पकड़े गए आरोपी-
(1) मोहम्मद शाहनवाज उर्फ सानू पिता स्वर्गीय कुतुबुद्दीन उम्र 34 साल निवासी मधुबनपारा थाना कोतवाली
(2) मोहम्मद कलीम पिता मोहम्मद शरीफ 52 साल निवासी बाजीरावपारा थाना कोतवाली
(3) कादिर खान पिता शेख रहीम उम्र 52 साल निवासी चांदमारी थाना कोतवाली
(4) अजय ठाकुर पिता लाभ सिंह ठाकुर उम्र 35 साल निवासी सोनिया नगर कोतरा रोड थाना कोतवाली
(5) शाहरुख खान पिता मुर्तुजा अली उम्र 20 साल मधुबनपारा थाना कोतवाली रायगढ (6) गोकुल यादव पिता शिवनारायण यादव उम्र 42 साल निवासी केवड़ावाड़ी बस स्टैंड रायगढ़ थाना कोतवाली
(7) संपत लाल साहू पिता सुशील चंद्र साहू उम्र 54 साल निवासी नया गंज इतवारी बाजार रायगढ़
(8) सुनील यादव पिता टिंकू पिता गोपाल यादव उम्र 30 साल निवासी पंडरीपानी थाना चक्रधरनगर
(9) महेश जयसवाल पिता स्वर्गीय लखन लाल जयसवाल उम्र 23 साल निवासी बोईरदादर गोवर्धनपुर थाना चक्रधरनगर
(10) मोतीचंद चौहान पिता नटवर चौहान उम्र 41 साल विनोबा नगर थाना चक्रधरनगर
(11) बबलू पाल पिता त्रिनाथ पाल उम्र 28 साल निवासी विनोबा नगर थाना चक्रधरनगर
(12) दिलेश्वर भारती पिता स्वर्गीय भुनेश्वर भारती उम्र 23 साल निवासी रामभांठा थाना कोतवाली
(13) शिव कुमार कुर्रे पिता गोपाल प्रसाद उम्र 24 साल निवासी लक्ष्मीपुर थाना कोतवाली
(14) बैजू यादव पिता मोहन लाल यादव उम्र 40 साल निवासी धांगरडिपा थाना कोतवाली
(15) जावेद अली पिता जाकिर अली उम्र 28 साल निवासी चांदनी चौक तुर्कापारा रायगढ़ थाना कोतवाली
(16) हेमराज बरेठ पिता कंगालू बरेठ उम्र 31 साल निवासी कबीर चौक जुटमिल रायगढ़
(17) प्यारेलाल वारे पिता रसिया वाले उम्र 50 साल निवासी मिट्ठूमुड़ा राजीव नगर रायगढ़
(18) उदय बरेठ पिता गर्जन बरेठ उम्र 44 साल ग्राम सुपा थाना पुसौर
(19) जगत राम बसंत पिता घुराऊ राम बसंत उम्र 36 साल निवासी बरपाली थाना पुसौर