रायगढ़ जिले में 01 अक्टूबर से आंगनबाड़ी केन्द्रों का होगा संचालन..

शेयर करें...

रायगढ़// रायगढ़ जिला अंतर्गत आंगनबाड़ी एवं मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन कोविड-19 के सुरक्षा सभी सभी प्रोटोकाल का पालन करते हुये 01 अक्टूबर 2020 से किया जायेगा। जिले के अंतर्गत आंगनबाड़ी एवं मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों में माह सितम्बर 2020 का पूरक पोषण आहार अंतर्गत टेक होम राशन का वितरण एवं मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत सूखा राशन का वितरण संबंधित पात्र हितग्राहियों को वितरित किया जा चुका है। पोषण अभियान अंतर्गत पोषण माह 01 सितम्बर 2020 से 30 सितम्बर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम जारी कलैण्डर कार्ययोजना अनुसार यथावत जारी रहेंगे।

Join WhatsApp Group Click Here

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि कोविड-19 के कारण दिनांक 14 मार्च 2020 से आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन बंद रखते हुये आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा हितग्राहियों के घर पहुंचाकर सूखा राशन प्रदाय किया जा रहा है। बच्चों के पोषण स्तर को बनाये रखने एवं स्वास्थ्य सुविधा के लिये वर्तमान व्यवस्था प्रभावी नहीं है अर्थात वर्तमान व्यवस्था में कुपोषण के स्तर में कमी लाने में कठिनाई होगी। अंतराष्ट्रीय एजेंसियों जैसे डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ जैसी संस्थाओं का मानना है कि कोविड-19 के कारण कुपोषण में बढ़ोत्तरी हो सकती है। अत: कुपोषण की रोकथाम के लिए कारगर कदम उठाये जाने की आवश्यकता है। अत: स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस तथा गरम भोजन प्रदाय करने हेतु आंगनबाड़ी केन्द्र से कोविड-19 के सुरक्षा संबंधी प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करते हुये केन्द्र का संचालन किये जाने के निर्देश दिये गये है।

Scroll to Top