अब यहां के क्वारंटाइन सेंटर के मजदूरों ने दीवार फांदकर कर सरपंच को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, गरमाया माहौल, पुलिस ने संभाला मोर्चा..

शेयर करें...

बेमेतरा/ छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे हैं. इस बीच क्वारंटाइन सेंटर में छिटपुट विवाद की खबरें लगातार सामने आ रही है. ताजा मामला बेमेतरा जिले से आया है. यहां क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे मजदूरों ने सरपंच को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा है.

Join WhatsApp Group Click Here

जानकारी के अनुसार यह मामला बेरला ब्लॉक के मोहभठ्ठा गांव का है. बताया जा रहा है कि अतिक्रमण तोड़ने को लेकर विवाद हो गया है. इसके बाद भड़के मजदूर क्वारंटाइन सेंटर की दीवार को फांदकर सरपंच को मारने दौड़ पड़े और जमकर उसकी पिटाई कर दी.
जिसके बाद गांव के अन्य लोगों ने इसकी जानकारी साजा पुलिस को दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने स्थिति को काबू किया. फिलहाल स्थिति पुलिस के कंट्रोल में हैं. वही पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है.

Scroll to Top