यात्रीगण कृपया ध्यान दें : अगले तीन महीने में 38 दिनों के लिए रद्द रहेगी सारनाथ एक्सप्रेस, देखें शेड्यूल…

शेयर करें...

बिलासपुर// रेलवे के जिस सारनाथ एक्सप्रेस में आम दिनों में भी आसानी से कंफर्म टिकट नहीं मिलता है, उस ट्रेन में अगले तीन महीने तक रिजर्वेशन न कराएंगे। ऐसा अलर्ट रेलवे प्रशासन ने घना कोहरा छाने वाली फाइल देखकर जारी किया है। क्योंकि दोनों तरफ दुर्ग से छपरा के बीच चलने वाली यह एक्सप्रेस ट्रेन 2 दिसंबर से 27 फरवरी के बीच दोनों तरफ से 35 दिनों से अधिक रद्द रहेगी।

Join WhatsApp Group Click Here

सारनाथ एक्सप्रेस ऐसे समय में कैंसिल होगी, जब प्रयागराज में आस्था का मेला लगता है। अधिकांश लोग गंगा स्नान करने जाते हैं और इसी ट्रेन से वापस आते हैं, लेकिन उत्तर पूर्व रेलवे ने दिसंबर, जनवरी और फरवरी महीने में कोहरा छाने का अनुमान लगाते हुए ट्रेन नंबर 15159/15160 छपरा-दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस के रद्द होने की तारीखों को जारी किया गया है। ताकि यात्री इस ट्रेन में रिजर्वेशन न कराएंगे।

छपरा से इन तारीखों में नहीं चलेगी

  • दिसंबर माह में 2, 4, 7, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 एवं 30 दिसम्बर को।
  • जनवरी में 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 एवं 29 जनवरी को।
  • फरवरी माह में 01, 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24 एवं 26 फरवरी को यह गाड़ी नहीं चलेगी।
  • इसी तरह दुर्ग रेलवे स्टेशन से दिसम्बर माह में 3, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29 एवं 31 दिसम्बर को।
  • जनवरी माह में 02, 05, 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28 एवं 30 जनवरी, 2025 को।
  • फरवरी में 02, 04, 06, 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25 एवं 27 फरवरी को यह गाड़ी नहीं चलेगी।

गया-एलटीटी के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रेल यात्रियों को दिवाली के समय एक साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन की सुविधा 23 अक्टूबर से मिलने जा रही है। यह सुपरफास्ट ट्रेन गया से 22358 नंबर से प्रत्येक बुधवार को एलटीटी के लिए रवाना होगी और एलटीटी से 22357 नंबर से प्रत्येक शुक्रवार को 25 अक्टूबर से गयाधाम के लिए चलेगी। मुख्य हावड़ा-मुंबई रेल लाइन पर चलने वाली इस साप्ताहिक ट्रेन में एसी फर्स्ट-01, 02 एसी/ ढ्ढढ्ढ-2, एसी/ ढ्ढढ्ढढ्ढ-3, स्लीपर-9, सेकंड सीटिंग कोच- 6 तथा एसएलआर-2 सहित 22 कोच के साथ चलेगी।

Scroll to Top