शेयर करें...
सुकमा// छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हाईटेक तस्करों को भंडाफोड़ किया है। ट्रक में जीपीएस लगाकर गांजे की तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक सवार 2 आरोपी को पकड़ा है। ट्रक के अंदर ऊपर की तरफ हुड में 546 किलो गांजा छुपाकर रखा गया था। जिसकी कीमत 50 लाख रुपए आंकी गई है। तोंगपाल थाना इलाके का मामला है।
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि तोंगपाल थाना क्षेत्र के रास्ते गांजे की बड़ी खेप गुजरने वाली है। पुलिस तत्काल सक्रिय हो गई, तोंगपाल पुलिस और सीआरपीएफ 227 बटालियन ने घेराबंदी कर ट्रक एमएच 26 बीई 8121 को पकड़ा। ट्रक की तलाश लेने पर हुड के अंदर लोहे की जाली बना हुआ मिला। जिसमें ऊपर पॉलिथिन में गांजा रखा था। ट्रक में आधुनिक जीपीएस लगा रखा था।
पुलिस ने ट्रक के अंदर से 546.170 किलो ग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है। मामले में महाराष्ट्र निवासी दो आरोपी राजेश (28 वर्ष) और गजानंद भगत (50 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। एसपी सुनील शर्मा के निर्देश पर जिले भर में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है।
Owner/Publisher/Editor