शादी समारोह में शामिल हुए एक हजार से अधिक लोग, कोविड नियमो की उड़ाई धज्जियां, प्रशासन ने साढ़े नौ लाख रुपए का ठोका जुर्माना..

शेयर करें...

अम्बिकापुर/ कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। इसके बावजूद लोग लापरवाह हो रहे हैं। अम्बिकापुर में ऐसा ही कुछ हुआ जब 2 जुलाई को एक शादी में एक हजार से अधिक लोगों की भीड़ पहुंच गई और कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ीं। इसकी शिकायत भी प्रशासन से हुई है।

Join WhatsApp Group Click Here

जिस पर कलेक्टर के निर्देश पर वर-वधु और मैरिज हॉल संचालक पर कुल 9 लाख 50 हजार का जुर्माना लगाया गया है। इतना ही नहीं प्रशासन ने मैरिज गार्डन को भी सील कर दिया है। प्रशासन की इस कार्रवाई को इस तरह के मामले मेंं पूरे प्रदेश के अंदर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई के रूप में माना जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक शहर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित चौरसिया मैरिज गार्डन में 2 जुलाई को शादी आयोजित की गई थी। यहां सरोज साहू के बेटे और प्रकाश साहू की बेटी की शादी थी। इसमें भारी भीड़ पहुंच गई थी। इसके बाद इसकी शिकायत प्रशासन को की गई। जिसमें पता चला कि यहां तो एक हजार से ज्यादा लोग पहुंच गए थे और जमकर कोरोना नियमों को अनदेखी भी की गई है। जिसके बाद प्रशासन ने गार्डन के संचालक विरेन्द्र चौरसिया पर 4 लाख 75 हजार, सरोज साहू पर 2 लाख 37 हजार और प्रकाश साहू पर 2 लाख 37 हजार का जुर्माना लगाया है।

Scroll to Top