आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोरी सहित तीन महिलाओं की मौत, शादी समारोह से लौटते वक्त हुई घटना..

शेयर करें...

कवर्धा/ जिले में रविवार देर शाम आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 16 साल की एक किशोरी और 2 महिलाएं शामिल हैं। सभी एक शादी समारोह से लौट रहे थे। इसी दौरान तेज बारिश होने के कारण सभी पेड़ के नीचे खड़े हुए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें डायल 112 से अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। घटना पांडातराई थाना क्षेत्र की है।

Join WhatsApp Group Click Here

जानकारी के मुताबिक, ग्राम चारभाठा खुर्द निवासी सेवरी चंद्रवंशी, नंदिनी चंद्रवंशी और 16 वर्षीय किशोरी तीनों पास के गांव में एक रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। वहां से सभी पैदल ही शाम करीब 6.30 बजे गांव लौट रहे थे। तभी अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए तीनों गांव से कुछ दूर एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। उसी समय तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली उन पर गिर पड़ी।

ग्रामीणों ने बेहोश पड़े देखा तो पुलिस को सूचना दी

बिजली गिरने से तीनों बेहोश होकर वहीं गिर पड़ीं। थोड़ी देर बाद जब बारिश कम होने पर आसपास के ग्रामीण उधर से निकले। उन्होंने तीनों को पेड़ के नीचे बेहोश पड़े देखा तो परिजनों को सूचना दी। जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। तीनों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, लेकिन बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Scroll to Top