सरिया और कोसीर में 118 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ पकड़े गये आरोपी, खुलेआम शराब पीने वालों पर भी जारी है कार्रवाई…

शेयर करें...

रायगढ़// पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा द्वारा जिला पुलिस की कमान लेने के बाद जिले की पुलिसिंग में इस कदर कसावट आया है कि प्रतिदिन विभिन्न थानाक्षेत्र अन्तर्गत जुआ, सट्टा व अवैध शराब पर रिकार्ड कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को जिले में 30 मामले आबकारी एक्ट के बनाये गये हैं, जिसमें सरिया, कोसीर एवं पूंजीपथरा में महुआ शराब भारी मात्रा में जप्ती की गई है।

Join WhatsApp Group Click Here

सरिया पुलिस द्वारा बरपाली, जलगढ़ रोड पर आरोपी नारद चौहान पिता हेमरात चौहान उम्र 38 वर्ष सा0 बरपाली थाना सरिया को कांवर में शराब लेकर जाते हुये पकड़ा गया। आरोपी से 30 लीटर महुआ शराब कीमती 6,000 रूपये जप्त किया गया। एक अन्य कार्रवाई में सरिया पुलिस आरोपी डिग्रीलाल चौहान पिता भुजबल चौहान उम्र 41 वर्ष सा0 बरपाली से 25 लीटर महुआ शराब की जप्ती की गई। दोनों आरोपियों पर धारा- 34(2)59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवई कर रिमांड पर भेजा गया।

इसी तरह कोसीर पुलिस द्वारा आरोपी नवधा यादव पिता स्व. दरश राम यादव उम्र 40 वर्ष साकिन सिंघनपुर को घर पर शराब रखकर अवैध रूप से बिक्री करने की सूचना पर पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से उसके घर आंगन में रखी 13 लीटर महुआ शराब की जप्ती की गई। एक अन्य कार्रवाई में कोसीर पुलिस समारू कुर्रे पिता जनी राम कुर्रे उम्र 46 वर्ष साकिन बरदुला थाना कोसीर के कब्जे से 17 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया।

इसी प्रकार थाना पूंजीपथरा में 15 लीटर महुआ शराब एवं थाना चक्रधरनगर व खरसिया क्षेत्र अन्तर्गत देशी व अंग्रेजी शराब अवैध बिक्री करते पकड़े गए आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

बता दें कि अवैध शराब बिक्री की कार्रवाई के साथ ही पुलिस की टीमें सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर कार्रवाई जारी है। जिसमे बुधवार को कोतवाली थानाक्षेत्र में 16 लोगों को खुलेआम शराब पीते पकड़ा गया था, जिन पर धारा 36(च) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई वही आने वाले दिनों में यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Scroll to Top