रायगढ़ : सरिया और छाल तहसील का जल्द होने जा रहा गठन, शासन को शामिल होने वाले ग्रामों की नक्शे सहित भेजी गयी है जानकारी…

शेयर करें...

रायगढ़// मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 02 जनवरी को रायगढ़ प्रवास के दौरान जिले के सरिया और छाल को नवीन तहसील गठन किये जाने की घोषणा की थी। जिसको लेकर तहसील गठित किये जाने की प्रशासनिक तैयारियां प्रारम्भ कर दी गयी हैं। जिसके अंतर्गत नए तहसीलों में शामिल होने वाले ग्रामों की पटवारी हल्कावार जानकारी और उनकी सीमाओं की जानकारी नक्शे सहित शासन को जून माह में भेजी जा चुकी हैं। शासन स्तर से तहसील गठन की अधिसूचना जारी होते ही वहां कार्यालय प्रारम्भ कर दिया जाएगा।

Join WhatsApp Group Click Here

उल्लेखनीय है कि सरिया तहसील का गठन वर्तमान बरमकेला तहसील के राजस्व निरीक्षक मंडल सरिया के 10 पटवारी हल्काओं के 36 ग्राम और राजस्व निरीक्षक मंडल गोबरसिंहा के 9 पटवारी हल्काओं के 44 ग्राम सहित कुल 19 पटवारी हल्का के 80 ग्रामों को मिलाकर किया जाएगा।

इसी प्रकार छाल तहसील का गठन वर्तमान धरमजयगढ़ तहसील के राजस्व निरीक्षक मंडल छाल के 08 पटवारी हल्काओं के 30 ग्राम और राजस्व निरीक्षक मंडल हाटी के 06 पटवारी हल्काओं के 19 ग्राम सहित कुल 14 पटवारी हल्के के 49 ग्रामों को मिलाकर किया जाएगा।

Scroll to Top