महानदी का जल स्तर बढ़ने से कई तटीय गांव हुए जलमग्न, स्थानीय मछवारों की मदद से किया जा रहा है रेस्क्यू… पीड़ितों को पहुँचाया जा रहा कैम्प तक…

शेयर करें...

रायगढ/ प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जान जीवन अस्त व्यस्त हो गयी है और यह बारिश आफत की बारिश साबित हो रही है। लगातार बारिश होने से नदी नाले उफान पर है, जिससे गांव से लेकर शहरो में घरों तक पानी भर गया है। इतना ही नही हजारो की संख्या में किसानों की खेती भी पानी मे डूब गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

इसी कड़ी में लगातार बारिश होने से महानदी का जलस्तर बढ़ गया है जिससे रायगढ़ जिले के विजयपुर, बुदबुदा, पोरथ, परशुरामपुर, रानीडीह, लिप्ती, नदीगांव, तोरा सहित 20 से भी ज्यादा गांव प्रभावित हैं, प्रशासन द्वारा गांव खाली करने के लिए अलर्ट जारी किया गया था। वही लोगो के घरों में भी पानी भराव होने के कारण उनको स्थानीय पंचायत और मछवारों की मदद से नाव के माध्यम से आसपास के सूखे क्षेत्रो में लगे कैम्प तक रेस्क्यू किया जा रहा है।

Scroll to Top